जाम से निजात दिलाने के लिए गुरुग्राम के चौराहों पर फ्लाईओवर बनेंगे
आठ सेक्टरों हजारों को लोगों को मिलेगा फायदा,चौराहो पर पीक आवार में जाम से बढ़ती है दिक्कतें
Gurugram News Network-गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने गुरुग्राम के अंबेडकर चौक पर (सेक्टर-45/46 और 51/52) के साथ-साथ दादी सती चौक (सेक्टर-85/86 और 89/90 ) पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई तैयार की गई है।एक कंपनी को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंपनी दोनों चौराहों पर यातायात का सर्वे करेगी।सर्वे में देखा जाएगा कि किस सड़क से यातायात का दबाव ज्यादा है। इसके आधार पर तय होगा कि किस तरफ फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए।
अंबेडकर चौक के पास निजी अस्पताल है। ऐसे में कई बार एंबुलेंस को सुबह और शाम के समय इस अस्पताल तक पहुंचने में जाम के कारण दिक्कत होती है। जाम के दौरान दस से 15 मिनट अतिरित समय भी लग जाता है। चौक से गुरुग्राम-सोहना रोड, गांव झाड़सा, अस्पताल और गांव वजीराबाद के लिए वाहन चालकों का आना-जाना होता है।
दिल्ली-जयपुर हाइवे और गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाइवे को जोड़ रही रामपुरा से हयातपुर गांव की सड़क पर दादी सती चौक पड़ता है। न्यू गुरुग्राम के विकसित होने के पश्चात इस चौक पर यातायात बहुत अधिक हो गया है।आने वाले सालों में आसपास और रिहायशी सोसाइटियां विकसित हो जाएंगी, जिसके बाद यातायात जाम की स्थिति और बिगड़ जाएगी। इसको देखते हुए जीएमडीए ने इन दोनों चौराहों पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई है। अगले महीने तक यह कंपनी इन दोनों चौराहों की डीपीआर तैयार करके जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता को सौंपेगी।