Gurugram News Network – ओल्ड रेलवे रोड पर लगने वाले जाम से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए अब गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण यानी GMDA की तरफ से जाम मुक्ति की योजना तैयार की गई है। इसके लिए GMDA की तरफ से DPR यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को तैयार किया जा रहा है। दो सप्ताह में यह रिपोर्ट तैयार हो जाएगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य के हो जाने के बाद ओल्ड रेलवे रोड पर लोगों को जाम से जूझना नहीं पड़ेगा और सफर सुहाना हो जाएगा।
GMDA की प्रवक्ता ने बताया कि ओल्ड रेलवे रोड पुराने गुरुग्राम का मुख्य रोड है और इस पर जाम की समस्या न केवल आम जनता के लिए बल्कि अधिकारियों के लिए भी नासूर बन गई है। इस समस्या को दूर करने के लिए GMDA के अधिकारियों ने रोड अपग्रेडेशन का प्लान बनाया है। अधिकारियों के मुताबिक, साढ़े 6 किलोमीटर के इस रोड पर कैरिजवे बनाए जाने के साथ ही सर्विस रोड डेवलप करने का प्लान है।
इसके अलावा ऑन स्ट्रीट पार्किंग की भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। अधिकारियों की मानें तो रोड अपग्रेड करने के दौरान ड्रेन बनाए जाने, साइकिल ट्रैक व पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाए जाने की भी योजना है। इस कार्य के लिए DPR तैयार की जा रही है। फिलहाल दो सप्ताह में DPR रिपोर्ट करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति कर दी गई है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।