Gurugram News Network – एसजीटी यूनिवर्सिटी में फुटबॉल खेलने के दौरान छात्रों में विवाद हो गया। आरोप है कि छात्रों के एक गुट ने एक छात्र को बेरहमी से पीटा। मारपीट करने के बाद जब पीड़ित छात्र अपने पीजी पहुंचा और आपबीती अपने भाई को बताई तो छात्र के भाई के पीजी पहुंचने के बाद आरोपी पीजी पहुंच गए और छात्र और उसके भाई की पिटाई करने के साथ ही उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थान पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से पलवल के रहने वाले मोहित दलाल ने बताया कि वह एसजीटी यूनिवर्सिटी में बीएससी का छात्र है। शुक्रवार दोपहर को वह यूनिवर्सिटी में फुटबॉल खेल रहा था। इस दौरान कुछ युवक वहां पर पहुंचे और मेरे साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद वे मुझे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जब वह पीजी पहुंचा और अपने भाई को घटना के बारे में बताया तो उसी गुट ने पीजी पहुंचकर उन पर दोबारा हमला कर दिया।
आरोपियों ने उन्हें व उनके भाई को पीटते हुए उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया। इसकी उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली जिसमें तोड़फोड़ किए जाने के साथ ही आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, शिकायत के आधार पर रॉकी डबास, नितेश डबास, तरुण डबास, रितिक, अर्चित मलिक और जतिन डबास को नामजद करते हुए करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।