Gurugram News Network – गोदाम से शराब भेजने के लिए ट्रक यूनियन से ट्रक किराए पर न लेना एक शराब कंपनी के अकाउंटेंट को भारी पड़ गया। यूनियन के करीब एक दर्जन पदाधिकारियों ने कंपनी में घुसकर अकाउंटेंट से मारपीट की। इतना ही नहीं ट्रक ड्राइवर से ट्रक व शराब के दस्तावेज भी छीन लिए। वारदात के बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। बादशाहपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नवीन सिंह ने बताया कि वह मोदी डिस्टीलरी कंपनी में बतौर अकाउंटेंट हैं। उनकी कंपनी का पूरे हरियाणा में शराब सप्लाई करने का कार्य है। 29 अगस्त को उनकी कंपनी में ट्रक यूनियन के करीब एक दर्जन लोग आए। इस दौरान एक ट्रक में शराब लोड की जा रही थी जो रेवाड़ी भेजी जानी थी। यूनियन के एक दर्जन लोगों ने अंदर आते ही रेवाड़ी जाने के लिए निकल रहे ट्रक चालक को रोक लिया और उससे शराब के दस्तावेज सहित ट्रक के दस्तावेज छीन लिए। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि इन आरोपियों ने मिलकर उन्हें पीटा और कहा कि अगर ट्रक कंपनी से बाहर निकला तो वह इस ट्रक में आग लगा देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भविष्य में शराब भेजने के लिए उन्हें यूनियन से ही ट्रक किराए पर लेना होगा। वारदात के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने बादशाहपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।