Gurugram News Network – सड़क किनारे अतिक्रमण कर बैठे रेहड़ी वालों ने बुधवार दोपहर बाद उस वक्त हंगामा कर दिया जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे रोड पर पहुंची थी। रेहड़ी वालों ने ना केवल नगर निगम की टीम को खदेड़ दिया बल्कि अपनी रेहड़ियों को सड़क के बीच में उल्टा कर जाम लगा दिया। रेहड़ी वालों के संगम के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने रेहड़ी वालों को खदेड़ कर जाम खुलवाया।
गौरतलब है कि रेलवे रोड पर न्यू कॉलोनी मोड़ से रेलवे स्टेशन तक कई रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है। इस अतिक्रमण के कारण सड़क पर चलना दूभर हो जाता है और हर वक्त जाम लगा रहता है। इसको लेकर नगर निगम की टीम द्वारा कई बार कार्रवाई की गई है लेकिन 2 दिन हटने के बाद यह रेहड़ी वाले दोबारा आ जाते हैं। बुधवार को नगर निगम की टीम एक बार फिर यहां कार्रवाई करने के लिए गई थी। यह बात इन रेहड़ी वालों को नागवार गुजरी और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
लोगों ने बताया कि रेहड़ी वालों ने पहले नगर निगम की टीम को खदेड़ दिया और हंगामा करते हुए अपनी रेहड़ियों को सड़क के बीच में पलट दिया। उन्होंने सड़क के बीचो-बीच रेहड़ी को उल्टा कर दिया और जाम लगा दिया। इस कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसके साथ ही उन्होंने काफी देर तक जमकर हंगामा भी किया।
हंगामा किए जाने और जाम लगाए जाने की सूचना नगर निगम कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी और मौके पर बुलवाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हंगामा कर रहे रेहड़ी वालों को जब दबोचना शुरू किया तो वह मौके से भाग गए। पुलिस ने बीच सड़क पर पलटी गई रेहड़ियों को हटाया और जाम खुलवाया।