Gurugram News Network-उद्योग विहार एरिया में अवैध वसूली नहीं देने पर बिरयानी विक्रेता से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है।यूपी के बंदायू निवासी राकेश कुमार ने कहा कि वह दिल्ली के कापसहेडा में किराए के मकान में रहता है। वह उद्योग विहार फेज-4 में वेज बिरयानी की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पोषण करता है।
पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार ने कहा कि बीती दोपहर उसके पास अनूप नाम का युवक आया और रेहड़ी लगाने की एवज में हर माह 1 हजार रुपए देने को कहा। राकेश कुमार ने रुपए देने से मना कर दिया तो अनूप और उसके साथ आए अन्य युवक ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
लोगों के आने के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। मामले में सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को कटारिया चौक, गुरुग्राम से काबू कर लिया। जिसकी पहचान पलवल के भवाना निवासी अंकित के रुप में हुई।