सैलरी नहीं दी तो मालिक की नारियल काटने वाले चाकू से काट दी गर्दन, 6 दिन फ्लैट में पड़ी रही लाश
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को काबू करने के लिए किए गए प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.07.2024 को आगरा (उत्तर-प्रदेश) से उपरोक्त अभियोग में हत्या करने वाले आरोपी को काबू करके इस मर्डर की गुत्थी को सुलझाकर बड़ा खुलासा किया है । आरोपी की पहचान अर्जुन कुमार (उम्र 22 वर्ष) निवासी गाँव बरौली खैरगढ़, जिला फिरोजाबाद, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।
Gurugram News Network – गुरुग्राम में एक नौकर ने अपने मालिक को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसको तीन महीने की सैलरी नहीं दी थी । खौफनाक हत्या की ये वारदात भोंडसी थाना एरिया के धुनेला इलाके में हुई । जहां Sarenas Society में रहने वाले व्यक्ति राजीव ओझा के रुप में हुई । पुलिस को हत्या की जानकारी उस समय मिली जब फ्लैट से पड़ोसियों को बदबू आने लगी तो पुलिस को जानकारी दी गई ।
भोंडसी थाने की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि फ्लैट की बालकनी में बहुत सारे कपड़े पड़े हुए हैं जिनके नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है । शव के मिलने पर परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद मृतक राजीव ओझा की बेटी गुरुग्राम पहुंची जिसने शव की पहचान अपने पिता के रुप में की जो कि राजस्थान के भीलवाडा के रहने वाले थे । वो यहां गुरुग्राम में फ्लैट में अकेले रहते थे और यहा पर अपनी परचून की दुकान चलाते थे ।
उप-निरीक्षक अशोक कुमार द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार श्री सुरेश कुमार, सीन-ऑफ-क्राईम, FSL, डॉग स्क्वायड टीम, फिंगरप्रिंट, प्रबन्धक थाना भोंडसी व मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। घटनास्थल पर उपस्थित आकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार श्री सुरेश कुमार, निरीक्षक नरेश प्रबन्धक थाना भौंडसी, सीन-ऑफ-क्राईम, FSL, डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट की टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । प्राप्त शिकायत पर थाना भौंडसी, गुरुग्राम में धारा 103 (1) BNS के तहत अभियोग अंकित किया गया।
निरीक्षक नरेश, प्रबन्धक थाना भौंडसी के नेतृत्व में उप-निरीक्षक अशोक कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ उपरोक्त अभियोग में हत्या करने वाले आरोपी की पहचान करने के लिए विभिन्न जानकारी एकत्रित की जिनके परिणामस्वरूप पुलिस टीम को आरोपी की पहचान करने में सफलता हासिल हुई । आरोपी की पहचान करने उपरान्त उप-निरीक्षक अशोक कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी के ठिकानों पर रेड की व आरोपी से सम्बन्धित जानकारियां इकठ्ठा की फिर आरोपी को काबू करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए गए ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को काबू करने के लिए किए गए प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.07.2024 को आगरा (उत्तर-प्रदेश) से उपरोक्त अभियोग में हत्या करने वाले आरोपी को काबू करके इस मर्डर की गुत्थी को सुलझाकर बड़ा खुलासा किया है । आरोपी की पहचान अर्जुन कुमार (उम्र 22 वर्ष) निवासी गाँव बरौली खैरगढ़, जिला फिरोजाबाद, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह मृतक की दुकान पर पिछले करीब 03 महीनों से काम कर रहा था। इसने (आरोपी अर्जुन कुमार) जब अपने दुकान मालिक (मृतक) से अपनी सैलरी मांगी तो सैलरी की बात को लेकर इनके बीच कहासुनी हो गई, जिसकी रंजिश रखते हुए दिनांक 1 जुलाई की रात को समय करीब 10 बजे जब इसका मालिक फ्लैट में सो रहा था तो इसने नारियल काटने वाले बड़े चाकू से उनकी गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी और वहां से भाग गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश करके गहनतापूर्वक पूछताछ की जाएगी तथा हत्या करने की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया हथियार बरामद किया जाएगा।