Gurugram News Network – सवारी बनकर ऑटो में बैठे लुटेरों ने चालक का गला दबाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। गला दबाने के कारण ऑटो का बैलेंस बिगड़ गया और ऑटो पेड़ से जा टकराया। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद तारीफ ने बताया कि वह ओम विहार सेक्टर-53 में किराए पर रहता है और ऑटो चलाता है। 12 अप्रैल की सुबह वह सेक्टर-17 से 3 युवकों को लेकर आर डी मॉल गया था। जब वह आरडी मॉल के पास सुनसान जगह पहुंचा तो अचानक किसी ने उसका गला रस्सी से दबा दिया जिसके कारण उसकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया। जिसके कारण उसका ऑटो पेड़ से टकरा गया।
इसके बाद तीनों युवकों ने उससे मारपीट कर 1500 रुपए और मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। इस बारे में तारीफ ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि ऑटो चालक से लूट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान सूर्य उर्फ सुमन, संतोष वा संजीत थापा के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।