IMT Manesar में दो दिन रहेगा बिजली संकट,HVPNL ने जारी की एडवाइजरी
220 और 66केवीए सब स्टेशन से निकल रही बिजली केबल को ऊंचा किया जाएगा
Gurugram News Network-हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) ने आईएमटी मानेसर में 220केवीए बिजली सब स्टेशन से आईएमटी मानेसर और सेक्टर चार स्थित 66केवीए बिजली सब स्टेशन तक जा रही हाईटेंशन तार की ऊंचाई को बढ़ाने के काम की योजना तैयार की गई है,हादसों से लोगों को बचाया जा सकें।काम को लेकर शनिवार और रविवार को आईएमटी मानेसर और इसके आसपास लगते गांव में बिजली के अघोषित कट लगाए जाएंगे। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने इस सिलसिले में लोगों ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को जानकारी दी गई है।
डीएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि आईएमटी मानेसर के सेक्टर एक में 220केवीए का बिजली सब स्टेशन है। इस सब स्टेशन से सेक्टर चार और आईएमटी मानेसर के 66केवीए बिजली सब स्टेशन तक हाईटेंशन तार जा रही है,ये तार नीचे लटक रही है। ऐसे में इसे ऊपर उठाया जाएगा। इसको लेकर 20 अप्रैल की सुबह पांच बजे काम शुरू कर दिया है। काम 21 अप्रैल की शाम छह बजे तक किया जाएगा।
सेक्टर दो, तीन, चार, आठ और आईएमटी मानेसर में दो-दो घंटे के बारी-बारी बिजली कट लगाए जाएंगे। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि प्रयास है कि निर्धारित समयावधि से पहले इस काम को पूरा करवा दिया जाए।