Call Girl और दलाल पुलिसकर्मी से पैसे छीनकर फरार, धरी रह गई हाइटेक पुलिस की प्लानिंग
Gurugram News Network – Whatsapp पर फोटो भेजकर देह व्यापार करने वाली कॉल गर्ल और दलाल को पकड़ने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल से निकल कर आरोपी फरार हो गए और गुरुग्राम पुलिस की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई । आरोपी दलाल पुलिस के हाथ से पैसे भी छीन कर भाग गए, इतना ही नहीं कॉल गर्ल और दलाल की कार से पुलिस वालों की गाड़ी को भी ठोका गया लेकिन पुलिस धुंध के कारण आरोपियों को पकड़ ना सकी ।
दरअसल गुप्तचर विभाग को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर 56 इलाके में फोन और व्हाट्सएप के जरिए देह व्यापार किया जा रहा है जिस सूचना पर एसीपी हेडक्वार्टर और सेक्टर 56 पुलिस थाने की टीम द्वारा ऑनलाइन देह व्यापार का कारोबार चलाने वालों को पकड़ने के लिए प्लानिंग की गई । शुक्रवार रात दिए गए नंबर पर पुलिस कर्मी ने ग्राहक बनकर फोन किया जिस पर आरोपियों की तरफ से जगह और रेट तय किए गए । व्हाट्सएप पर दो लड़कियों के फोटो देखकर पसंद करने पर आरोपी ने पुलिसकर्मी को पूरी रात के लिए 20 हज़ार रुपए बताए ।
सारी बात तय होने के बाद आरोपी एक कार में कुछ लड़कियों को लेकर सेक्टर 56 में शिव गेस्ट हाउस के पास पहुंचे । लेकिन आरोपियों को ये नहीं पता था कि ये गुरुग्राम पुलिस द्वारा फैलाया गया जाल है । आरोपियों के सेक्टर 56 पहुंचने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें सरकारी गाड़ी और अपनी निजी गाड़ी में आसपास खड़े हो गए । फोन पर जिस पुलिसकर्मी खुशीराम ने ग्राहक बनकर बात की वो आरोपियों की कार के पास गया । वहां पहुंचते ही सिपाही खुशीराम ने देखा कि कार में पीछे की सीट पर दो लड़कियां बैठी हैं, एक चालक और एक अन्य युवक कार में बैठे हुए हैं ।
जैसे ही आरोपी ने पुलिसकर्मी को कहा कि पैसे दे दो और लड़कियों को ले जाओ तो सिपाही खुशीराम ने 500-500 के 6 नोट आरोपियों को देते हुए अपनी पुलिस टीम को इशारा कर दिया । कार चालक आरोपी ने पुलिस वाले से पैसे लेकर अपनी गाड़ी के डेशबोर्ड में रख दिए । जैसे ही सिपाही ने इशारा किया और गाड़ी से अपने पैसे उठाए इतने में कार में बैठे अन्य युवक ने सिपाही खुशीराम पर हमला करके पैसे छीन लिए और अपनी गाड़ी लेकर भागने लगे । इस दौरान आरोपियों ने अपनी कार से पुलिस वालों की निजी कार में भी टक्कर मारी ।
मौके पर ताक में बैठे पुलिस की टीमों ने आरोपियों की कार का पीछा करना शुरु किया लेकिन शुक्रवार रात धुंध होने के कारण कुछ ही देर में आरोपियों की कार पुलिस टीमों को चकमा देकर गायब हो गई और इस तरह गुरुग्राम की हाइटेक पुलिस द्वारा देह व्यापार का काला कारोबार करने वाले आरोपियों को पकड़ने का प्लान फेल हो गया । बाद में सिपाही खुशीराम की शिकायत के आधार पर सेक्टर 56 में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है । अब पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा ।