SI के बेटे के लगन में आया व्यक्ति लुटा
Gurugram News Network – सब इंस्पेक्टर (SI) के बेटे के लगन में आया एक व्यक्ति लुट गया। दो लोगों ने लिफ्ट देने के बहाने उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपियों ने उसे चलती गाड़ी से सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। शिकायत मिलते ही सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बल्लभगढ़ निवासी मान सिंह ने बताया कि वह रविवार को सब इंस्पेक्टर बीर सिंह यादव के बेटे के लगन में शामिल होने सोहना आया था। लगन समारोह में शामिल होने के बाद वह वापस जाने के लिए निकला था। मोबाइल खराब होने पर वह सोहना में एक दुकान पर मोबाइल ठीक कराने लगा। मोबाइल की दुकान पर दो युवक उसे मिले जिनसे बातचीत होने लगी।
आरोप है कि मोबाइल ठीक होने के बाद बल्लभगढ़ जाने के लिए दोनों युवकों ने मान सिंह को अपनी कार में लिफ्ट दे दी। रास्ते में उससे मारपीट कर मोबाइल व मान सिंह के पास मौजूद 5400 रुपए लूट लिए। वारदात के बाद उसे मोहम्मदपुर पहाड़ी में फेंककर आरोपी फरार हो गए। लोगों की मदद से उसने वारदात की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।