Gurugram News Network – इंसानियत के नाते एक पिटते हुए ट्रक ड्राइवर को बचाना एक बुजुर्ग को उस वक्त भारी पड़ गया जब आरोपियों ने ड्राइवर को छोड़कर बुजुर्ग को पीटना शुरु कर दिया । घटना बुधवार सुबह रवि नगर गली नंबर पांच के पास करीब 7 बजे की है । सेक्टर 9ए पुलिस थाने में रवि नगर निवासी जयकिशन ने शिकायत देकर बताया कि रोजाना की तरह जब वो बुधवार सुबह दूध लेने के लिए डेयरी पर गया और दूध लेकर वापिस आने लगा तो रवि नगर की गली नंबर पांच के पास कुछ लोग एक ट्रक ड्राइवर को बुरी तरह पीटने लग रहे थे ।
इस पर जयकिशन ने इंसानियत के नाते पिटते हुए ड्राइवर को बचाने का फैसला किया और मारपीट कर रहे लोगों को रोकते हुए कहा कि आप लोग बातचीत से भी मुद्दा हल कर सकते हो मारपीट क्यों कर रहे हो । आरोप है कि समझाने के बाद भी मारपीट करने वाले लोग नहीं माने और ड्राइवर को छोड़ कर उन्होंने जयकिशन को ही मारना पीटना शुरु कर दिया । पीडित जयकिशन ने अपनी शिकायत में बताया कि मारपीट करने वाले मारपीट करने वाले चाहर पेट्रोल पंप कर्मचारी थे जिनमें एक महिला भी शामिल थी ।
जयकिशन ने अपनी शिकायत में बताया कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उन्हें इतना पीटा कि बुजुर्ग का दांत भी टूट गया और माथे पर गंभीर चोट आई है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पीडित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाला विजेन्द्र नाम के युवक ने उन्हें धमकी भी दी है कि आज तो बच गया लेकिन तुझे मार देंगे ।
बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपी फरार हो गए । पूरी घटना की जानकारी डायल 112 के जरिए पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस पीसीआर ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया । बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है ।