सावधान | गर्मी बढ़ते ही बिगड़ रहा है शहर के कुत्तो का मिजाज
Gurugram News Network – दिनोदिन लगातार बढ़ती गर्मी के कहर के साथ ही गुरुग्राम में कुत्तो के काटने की घटनाए भी बढ़ी है | शहर के नागरिक अस्पताल में इन दिनों रोजाना औसतन 75-80 लोग कुत्तो के काटने का शिकार होकर पहुंच रहे है | डॉक्टर्स के मुताबिक़ कुत्तो को गर्मी में ज्यादा प्यास लगती है, पानी नहीं मिलने पर वे चिड़चिड़े हो जाते है और लोगो को काटने लगते है |
गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में रेबीज रोधी टीकाकरण की टीम ने बताया कि जंहा फरवरी तक रोजाना औसतन 30 से 35 कुत्ते काटने के केस आया करते थे मगर गर्मी बढ़ते ही इनकी संख्या में दिनोदिन इजाफा होता जा रहा है |
गली-मोहल्लो के आवारा कुत्तो में रैबीज भी लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि पिछले दो सालो से कोरोना महामारी के चलते नगर निगम द्वारा भी कुत्तो की वैक्सीनेशन ड्राईव नहीं चल पाई है फिलहाल गली-मुहल्लों के आवारा कुत्तो के लिए निजी संस्था द्वारा सात मई को कादीपुर स्थित पशु चिकित्सालय में निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है | शिविर का आयोजन सुबह 08 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा |
गली-मुहल्लों के आवारा कुत्तो से अपने आपको व् परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए डॉक्टर्स द्वारा सलाह दी गई है कि इनके लिए छाया वाले स्थान बनाने चाहिए तथा वंहा पर पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि इनका मिजाज ठंडा रहे और आप सेफ |