Gurugram News Network – साइट देखने गांव झांझरौला गए एक बिजनेसमैन पर बदमाश द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बिजनेसमैन को फिल्मी स्टाइल में रुकवाया और गाड़ी के सामने अपनी बाइक पर बैठकर सिगरेट पीने लगा। जब बिजनेसमैन ने उसे बाइक आगे से हटाने के लिए कहा तो आरोपी ने हथियार निकालकर उस पर फायरिंग कर दी। वारदात की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को मौके से ही काबू कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में झज्जर के रहने वाले रामबीर ने बताया कि उनका बादल अर्थ मूवर्स के नाम से कार्यालय है और वह जेसीबी, डंपर व पोपलैंड को अर्थ फिलिंग के लिए उपलब्ध कराते हैं। उनका एक काम गांव खेड़ा झांझरौला में काम चल रहा है। यहां सुनील व उसके भाई गंगा बिशन की 2 एकड़ जमीन मिट्टी उठाने के लिए ली हुई है। मंगलवार की रात को वह सुनील के खेत पर अपनी मशीन देखने के लिए गए थे। इस दौरान उनके साथ झांझरौला का रहने वाला हसमुख भी था। करीब आधा घंटा साइट पर रुकने के बाद जब वह अपनी फॉर्चूनर गाड़ी से वापस जाने लगे तो गांव से 400 मीटर पहले एक बाइक सवार युवक ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगा दी और बीच में ही रोक लिया।
वह बाइक पर बैठकर सिगरेट पीने लगा। जब उन्होंने गाड़ी से बाहर निकलकर देखा तो पाया कि वह झांझरौला का रहने वाला लोकेश है। लोकेश को देखकर हसमुख भाग गया और रामबीर ने लोकेश को गाड़ी के सामने से हटने के लिए कहा। आरोप है कि लोकेश गुस्से में आ गया और उसे गाड़ी से नीचे उतार लिया और कहा कि तू काफी रूपए कमा रहा है आज तेरा काम तमाम करना है। इस पर उसने अपनी पेंट की जेब से हथियार निकाला और उस पर फायर कर दिया। इस पर रामबीर ने गाड़ी के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई और पुलिस को इसकी सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक लोकेश ने उस पर कई और फायर किए, लेकिन हथियार में गोली फंस जाने के कारण गोली नहीं चली। पुलिस को आता देख लोकेश खेतों के रास्ते पैदल ही भागने लगा जिस पर पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।
आरोपी की जांच करने पर पुलिस को उसके पास से अवैध देसी पिस्टल, एक पिस्टल यूएसए की बरामद हुई जिसमें से पुलिस ने कारतूस निकाल लिए। इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।