Gurugram News Network – नाके पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ एक युवक व उसके विदेशी दोस्तों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने इंपाउंड की गई गाड़ी को छुड़ाने के लिए पूरी वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने अपनी गाड़ी से बेरिकेड को भी टक्कर मार दी जिसके बाद बेरिकेड उछलकर हैड कांस्टेबल को लगा जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस को दी शिकायत में सोहना थाने के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि वीरवार रात को वह अपने स्टाफ के साथ ड्रंक एंड ड्राइव नाके पर अंबेडकर चौक पर तैनात थे। देर रात को एक टोयोटा कैमरी गाड़ी आई जिसमें दो युवक व चार विदेशी युवतियां सवार थी। एएसआई नरेश ने जब उनसे गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो पहले तो युवक गाड़ी के दस्तावेज दिखाने में आनाकानी करने लगा, लेकिन कुछ देर परेशान करने के बाद दस्तावेज दिखाए तो पता लगा कि गाड़ी दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले मनोज कुमार मित्तल के नाम पर है जिसका रजिस्ट्रेशन समय मई 2022 में समाप्त हो गया है। इस पर एएसआई ने गाड़ी ड्राइवर से पूछताछ की तो उसकी पहचान जीएसएस सोसाइटी सोहना निवासी खलील के रूप में हुई।
एएसआई ने गाड़ी को इंपाउंड कर दिया और खलील से गाड़ी की चाबी मांगी, लेकिन वह चाबी देने की बजाय अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया और मौके पर चारो विदेशी लड़कियां रह गई। इस पर उन्होंने थाने में फोन कर क्रेन मंगवाई और गाड़ी को टो करके थाने ले जाने लगे। आरोप है कि इसी दौरान दो बाइकों पर सवार होकर खलील समेत चार लोग आए। इनमें से तीन लोग विदेशी थे। इन चारों ने अपनी चार विदेशी महिला दोस्तों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की और मौका पाकर इंपाउंड की गई गाड़ी को लेकर फरार हो गए। जाते हुए उन्होंने गाड़ी से बेरिकेड को टक्कर मार दी जिसमें बेरिकेड उछलकर हैड कांस्टेबल जोगेंद्र को लगा जिसमें वह घायल हो गया। इस दौरान आरोपी अपनी एक बाइक मौके पर ही छोड़ गए। इस पर उन्होंने सोहना थाने में शिकायत देकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।