Gurugram News Network – अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को अब ट्रेड यूनियनों का साथ मिल गया है। भारत बंद के आह्वान के बाद आज ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने किसान मोर्चा का समर्थन करते हुए शहर में प्रदर्शन किया है। यूनियन पदाधिकारियों ने शहर में प्रदर्शन करने के बाद जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है और किसानों की मांगों को जल्द से जल्द माने जाने की बात सरकार से कही है।
ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों ने साफ कर दिया है कि वह किसानों के हर फैसले में उनके साथ हैं। अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।ट्रेड यूनियन के राज्य महासचिव अनिल पंवार, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव उषा सरोहा ने कहा कि किसानों की मांगे जायज हैं, लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों की मांगों को दबाना चाहती है।
शंभू बॉर्डर पर जो हालात हैं उसे सरकार ने ही अपने फायदे के लिए तैयार किए हैं। सरकार चाहती है कि किसान और पुलिस के बीच आपसी तनाव बना रहे ताकि इसका फायदा वह उठा सकें और लोगों को अपने पक्ष में कर सकें, लेकिन जनता सरकार के इन इरादों को समझ चुकी है। यही कारण है कि अब जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है।