Gurugram News Network – घर के पास से गुजर रहे संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पूछना हैड कांस्टेबल और उसके पिता को भारी पड़ गया। पड़ोसी ने अपने परिवार सहित हैड कांस्टेबल व उसके पिता पर हमला कर घायल कर दिया। इस घटना में हैड कांस्टेबल के दांत टूट गए। वारदात की शिकायत पुलिस को दी गई। बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव ततारपुर के रहने वाले संदीप शर्मा ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल है। 11 अगस्त को वह ड्यूटी से रेस्ट पर अपने गांव आया था। यहां वह अपने पिता के साथ खेत में गया था। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति उन्हें दिखाई दिया। जो पड़ोसी रितेश से बात कर रहा था। इस पर संदीप के पिता अशोक ने रितेश से संदिग्ध के बारे में पूछा तो रितेश ने पहचान होने से इंकार कर दिया। इस पर अशोक ने कहा कि काफी देर तक जब रितेश ने उससे बातचीत की है तो आखिर वह उस संदिग्ध को जानता ही होगा। इस बात पर रितेश भड़क गया।
आरोप है कि रितेश ने अपने भाई अमित, पिता मनोज सहित राजकुमार, विश्वामित्र, पवन, ऋषि, युवराज, बिजेंद्र को बुला लिया जिन्होंने मिलकर अशोक के साथ मारपीट की। बीच बचाव में जब संदीप गया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया और उसे भी पीट-पीटकर घायल कर दिया। इस घटना में संदीप के दांत भी टूट गए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल कराने के उपरांत केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।