Gurugram News Network-शनिवार को STARRY NIGHT मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मैराथन ताऊ देवीलाल स्टेडियम सोहना रोड़ से शुरू होकर घामड़ौज टोल तक पहुंचेंगी। इस मैराथन में 42, 21, 11 और 5 KM मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। मैराथन का आयोजन शनिवार रात आठ बजे से शुरू होकर सुबह चार बजे तक होगा।मैराथन को लेकर राजीव चौक से घामडौज टोल प्लाजा तक जाने वाला सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर बंद रहेगा।इसको लेकर शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने राहगीरों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि मैराथन को लेकर राजीव चौक से लेकर घामडौज टोल प्लाजा तक दो अंडरपास और सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर आठ घंटे के लिए बंद रहेगा।मैराथन का आयोजन शनिवार रात आठ बजे से शुरू होकर रविवार सुबह चार बजे तक होगा। इस मैराथन दौड़ आयोजन के दौरान राजीव चौक अंडरपास से फ्लाईओवर से सुभाष चौक अंडरपास से ऊपर फ्लाईओवर होते हुए घामडोज टोल तक जाने वाले रोड को एक तरफ से वाहनों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया जाएगा।
मैराथन दौड़ में सम्मिलित होने वाले लोगों को देवीलाल स्टेडियम के सामने से फ्लाइओवर पर ऊपर लेकर जाने के लिए बीच-बीच में कुछ समय के लिए वाहनों को रोका जाएगा। इसके अलावा राजीव चौक से घामडोज टोल की तरफ जाने वाली सर्विस लेन रोड़ सुचारू रूप से चलती रहेगी और घामड़ोज टोल से गुरुग्राम की ओर आने वाले रोड/फ्लाईओवर और सर्विस रोड सुचारू रूप से चलते रहेंगे