मरीज के इलाज में डॉक्टर ने बरती लापरवाही, मौत
Gurugram News Network- सोहना के सैनी अस्पताल में बुखार से पीड़ित युवक की मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। मेडिकल नेग्लिजेंसी बोर्ड ने जांच के बाद सैनी अस्पताल व डाॅक्टर के खिलाफ जांच के बाद सोहना पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव रायसीना निवासी मदन लाल ने बताया कि 9 जून को उनके बेटे मुनेश को बुखार होने पर सैनी अस्पताल सोहना में भर्ती कराया था। आरोप है कि यहां लाल चंद सैनी नामक व्यक्ति ने स्वयं को डॉक्टर बताते हुए मुनेश का इलाज शुरू कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने उनसे 17 हजार रुपए जमा कराए। आरोप है कि 10 जून की रात को मुनेश को चक्कर आए जिस पर उन्होंने लाल चंद सैनी को बताया। इसके बाद लाल चंद ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद से उसकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई।
आरोप है कि उन्होंने देर रात कई बार डॉक्टर लाल चंद को बुलवाया, लेकिन वह नहीं आया। उन्होंने मुनेश को दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें मुनेश को दूसरे अस्पताल भी नहीं ले जाने दिया। इस कारण उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसकी सूचना देते ही पुलिस मौके पर आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इसकी शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन ने मेडिकल नेग्लिजेंसी बोर्ड को जांच करने के निर्देश दिए। बोर्ड ने जांच में पाया कि मुनेश का इलाज डाॅ अभय प्रताप ने किया जिसने मरीज को उचित इलाज नहीं दिया। इसमें अस्पताल व डॉक्टर की गलती पाई गई जिसके बाद बोर्ड ने पुलिस को केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की सिफारिश की। सोहना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।