Gurugram News Network-स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करवाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने बैंक कर्मी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लेगी।
17 अप्रैल को एक व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम ईस्ट में शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया कि जालसाजों ने अच्छे रिटर्न का प्रलोभन देकर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर उससे करीब 44 लाख 57 हजार रपए की ठगी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान के निर्देशानुसार कार्य करते हुए साइबर क्राइम ईस्ट के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सवित कुमार की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक बैंक कर्मचारी सहित तीन आरोपियों को जयपुर, राजस्थान से काबू कर लिया। जिनकी पहचान जयपुर निवासी देवेंद्र शर्मा, इमरान व हसरत अली उर्फ हैप्पी के रूप में हुई।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देवेंद्र शर्मा जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक में कार्य करता है तथा इसने फर्जी फर्म के नाम पर इमरान के डॉक्यूमेंट पर खाता खोलकर आरोपी हजरत अली उर्फ हैप्पी को उपलब्ध कराया था। वहीं ठगी गई राशि में से 1 लाख रुपये उक्त बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी हसरत अली उर्फ हैप्पी ने उपरोक्त बैंक खाता साइबर ठगों को 1 लाख 50 हजार रूपए में बेचा था। इस बैंक खाते के बदले आरोपी देवेंद्र शर्मा तथा इमरान को 50-50 हजार रूपए मिले थे।