Gurugram News Network – शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वीरवार को जिला नगर योजनाकार ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान यानि ग्रेप की अवहेलना करने पर डीटीपी ने पालम विहार रोड डीएलएफ फेज 2 एरिया में एक दर्जन से भी ज्यादा संपत्ति मालिकों को नोटिस जारी किया है। प्रत्येक संपत्ति मालिक पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जमाना ना भरने पर इन संपत्तियों को विभाग से ओसी नहीं दी जाएगी।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जिले में ग्रेप लागू है। ऐसे में हर उस कार्य पर पाबंदी लगी हुई है जिसके कारण प्रदूषण बढ़ता है। जिला उपायुक्त ने सभी विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए उन्हें वायु प्रदूषण के कारणों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में वीरवार को जब उन्होंने पालम विहार डीएलएफ फेस टू एरिया में जांच की तो पाया कि करीब 14 संपत्ति मालिक निर्माण कार्य कर रहे हैं। बताया जा रहा है ज्यादातर कार्य छोटे-छोटे बिल्डरों द्वारा किए जा रहे हैं।
उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे लोगों को नोटिस जारी कर तुरंत प्रभाव से कार्य रोकने के निर्देश दिए। यह सभी निर्माण कार्य अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इन सभी पर ग्रेप नियमों की अवहेलना करने पर 50 हजार रुपए प्रति संपत्ति जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही डीटीपी प्लानिंग को लिखा गया है कि वह इन सभी संपत्तियों पर खास नजर रखें। बिना अनुमति प्राप्त किए यदि यह निर्माण कार्य करते हैं और जुर्माने की राशि का भुगतान नहीं करते तो इन्हें ओसी जारी ना की जाए।