Gurugram News Network – कंपनी में कर्मचारियों के बीच हो रही मारपीट में बीच बचाव कराना असिस्टेंट मैनेजर को भारी पड़ गया। कर्मचारियों ने मिलकर असिस्टेंट मैनेजर को ही बुरी तरह से पीट दिया और बेहोश कर दिया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही सेक्टर-18 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हीरा नगर के रहने वाले रविंद्र कुमार ने बताया कि वह संधूर ऑटोमोबाइल कंपनी में बतौर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 4 अगस्त की सुबह वह कंपनी में थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कर्मचारी होशियार सिंह को कुछ कर्मचारी एकत्र होकर पीट रहे हैं। इस पर वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि हिमांशू, राहुल, अधेश, सावन सिंह, चंदन, सम्राट, नताई, अमरजीत, सतेंद्र, रतन, मनीष, संजेश मिलकर होशियार सिंह को पीट रहे थे। इस दौरान वह बीच बचाव कराने गए तो इन सभी ने मिलकर उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया।
इस पर वह बचते हुए भाग गए। आरोप है कि जब रविंद्र कंपनी के बाहर ग्रीन बेल्ट एरिया में पहुंचे तो भी यह आरोपी उसके पीछे आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान बीच बचाव के लिए सीनियर इंजीनियर विजय कामवाल आए जिन्हें भी इन आरोपियों ने पीटा। जब रविंद्र बेहोश हो गए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद कर्मचारियों ने रविंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। इस बारे में सूचना मिलते ही सेक्टर-18 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।