गुरुग्राम में कंझावला कांड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाने से ही मिली ज़मानत
Gurugram News Network – गुरुग्राम में भी दिल्ली के कंझावला जैसे कांड मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आखिरकार हादसे के 10 घंटे बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर ही लिया । वहीं आरोपी को तफ्तीश में शामिल करके थाने से ही जमानत भी मिल गई । 2 फरवरी शाम करीब पौने आठ बजे मामले की शिकायत मिलने के बाद 8 बजकर 10 मिनट पर आरोपी के खिलाफ IPC 279, 336 और 427 के तहत सेक्टर 65 पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया है ।
दरअसल 1 फरवरी को रात करीब साढे 11 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 62 इलाके में जब एक बाउंसर अपनी ड्यूटी खत्म करके अपनी बाइक पर घर जाने के लिए निकल ही रहा था उसी दौरान HR 51 BT 2785 नंबर की होंडा अमेज कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें टक्कर लगने के बाद बाइक पर बैठा युवक दूर जा गिरा लेकिन उसकी बाइक गाड़ी के बंपर में फंस गई । जिसके बाद आरोपी कार चालक बाइक को अपनी गाड़ी के सहारे लगभग 4 किलोमीटर तक सड़क पर यूहीं घसीटता हुआ ले गया ।
बाइक को सड़क पर घसीटते हुए ले जा रही कार की वीडियो उसका पीछा कर रहे एक युवक ने अपने मोबाइल मे कैद कर ली जिसमें कार से सड़क चिंगारियां उठती हुई नजर आ रही थी । करीब 4 किलोमीटर तक बाइक को सड़क पर घसीटने के बाद कादरपुर रोड़ पर बाइक कार के सामने से हट गई और कार चालक मौके से फरार हो गया । जिस दौरान ये कार चालक बाइक को अपनी गाड़ी के सहारे घसीट रहा था उस दौरान 4 किलोमीटर तक रास्ते में कहीं भी ना पुलिस का नाका नजर आया और ना ही गाड़ी का पीछा करते हुए कोई पुलिस की गाड़ी नजर आई ।
सेक्टर 65 थाना प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही मामले में केस दर्ज कर फरीदाबाद निवासी सुशांत मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया और तफ्तीश में शामिल करने के बाद आरोपी को नियमानुसार जमानत दे दी गई । पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है । थाना प्रभारी से जब पूछा गया कि क्या आरोपी ने घटना के वक्त शराब पी हुई थी तो इंस्पेक्टर सुधीर ने बताया कि आरोपी ने शराब नहीं पी हुई थी बल्कि वो हादसे के बाद डर गया था और इसीलिए उसने गाड़ी भगाई ।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर का कहना है कि घटना के वक्त आरोपी की गाड़ी का पीछा पुलिस राइडर कर रही थी और आरोपी को रोकने की भी कोशिश की लेकिन गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से आरोपी को मौके पर नहीं पकड़ पाए । लेकिन थाना प्रभारी के दावे के उलट चार किलोमीटर तक बाइक को खींचते वक्त जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें कहीं भी पुलिस की कोई राइडर या पीसीआर नजर नहीं आ रही है ।