Gurugram News Network-सीएम फ्लाइंग ने डीएलएफ फेज-2 एरिया में एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद की है। ये सिगरेट अवैध रुप से सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार में सवार आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
सीएम फ्लाइंग के एसआई मदन सिंह को सूचना मिली कि एक बलेनो कार में दिल्ली से भारी मात्रा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट गुडग़ांव में सप्लाई के लिए लाई जा रही हैं। जिस पर एएसआई समय सिंह के साथ टीम गठित कर डीएलएफ फेज-2 के साइबर हब के गेट नंबर-2 पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान सिकंदरपुर की साइड से एक बलेनो कार आई। जिसे रोकने पर चेक किया गया तो कार की पिछली सीट व डिग्गी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट मिली।
कार चालक दिल्ली के रोहिणी निवासी कुणाल शर्मा ने बताया कि वह ये सिगरेट गुडग़ांव में सप्लाई करने के लिए लाया था। सीएफ फ्लाइंग ने आरोपी से 12 हजार 900 रुपए बरामद किए। आरोपी पर डीएलएफ फेज-2 थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।