Gurugram News Network – एक मामले में पीड़ित के साथ गवाही देने जा रहे गवाह पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने गवाही न देने का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपियों ने पीड़ित और गवाह के साथ मारपीट कर 3 हजार रुपए भी छीन लिए। पटौदी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में खेड़ा खुर्मपुर के रहने वाले रजत ने बताया कि वह 28 नवंबर को पटौदी कोर्ट में एक मामले की गवाही देने जा रहा था। जब वह अपनी बाइक से दोस्त कुलदीप के साथ खंडेवला रोड पर खाटू श्याम मंदिर के पास पहुंचा तो पंकज, कुलदीप, विनय व अभिषेक सहित दो अन्य ने अपनी ब्रेजा गाड़ी से आकर उन्हें रोक लिया।
आरोप है कि उन्होंने कहा कि वह मोहित के साथ हो रहे उसके फैसले में रोड़ा बन रहा है। इस बात को लेकर उन्होंने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि इन आरोपियों ने उसकी पत्थरों से पिटाई करने के साथ ही उनके पास मौजूद तीन हजार रुपए भी छीन लिए। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अब घायल के ठीक होने के बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अब केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।