सिस्ट्रा कंपनी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के स्टेशन और रूट का डिजाइन तैयार करेगी
मेट्रो को 80 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। इसकी औसत गति 34 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। निर्माण लागत में से 896.19 करोड़ रुपये केंद्र सरकार का हिस्सा होगा। हरियाणा सरकार 1432.49 करोड़ रुपये खर्च होगी। स्थानीय निकायों का योगदान 300 करोड़ रुपये होगा।
Gurugram News Network – गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के स्टेशन और रूट को डिजाइन करने के लिए विस्तृत सलाहकार कंपनी का चयन कर लिया है। काम सिस्ट्रा नामक कंपनी को सौंपा है। कंपनी को करीब 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस कंपनी का चयन विधानसभा चुनाव के दौरान कर लिया था,आचार संहिता हटने के बाद इस कंपनी को डिजाइन तैयार करने का कार्य सौंप दिया है। इसके साथ ही अब ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण रफ्तार पकड़ेगा।
28.5 किलोमीटर लंबी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो में 27 एलिवेटिड स्टेशन के डिजाइन के साथ-साथ यह कंपनी वायाडक्ट, विशेष स्पैन, फुटओवर ब्रिज (एफओबी), पुलिया का विस्तृत संरचनात्मक डिजाइन प्रदान करेगी। 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो निर्माण की आधारशिला रखी थी। इसके निर्माण पर करीब 5452 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से यह मेट्रो शुरू होगी, जो ओल्ड गुरुग्राम होते हुए साइबर सिटी में जाएगी।
मेट्रो को 80 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। इसकी औसत गति 34 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। निर्माण लागत में से 896.19 करोड़ रुपये केंद्र सरकार का हिस्सा होगा। हरियाणा सरकार 1432.49 करोड़ रुपये खर्च होगी। स्थानीय निकायों का योगदान 300 करोड़ रुपये होगा। आवास एवं शहरी मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक मेट्रो की अनुमानित सवारियां 5.34 लाख होंगी। साल 2031 में यह बढ़कर 7.26 लाख हो जाएंगी। 2041 में 8.81 लाख, साल 2051 में 10.70 लाख होने का अनुमान है।
मेट्रो योजना के तहत 13 किलोमीटर तक भू तकनीकी सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-नौ तक हर 30 मीटर में यह सर्वेक्षण हुआ है। बचे हिस्से में भू तकनीकी सर्वेक्षण जल्द करवाया जाएगा। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो का निर्माण किया जाएगा।
सेक्टर-101 में मेट्रो डिपो बनाने की योजना थी, लेकिन यह क्षेत्र काफी नीचा है। बारिश के मौसम में यहां पानी भर जाता है। भूजलस्तर पर ऊपर है। इसके चलते मेट्रो डिपो के निर्माण की योजना में बदलाव हुआ है। हीरो होंडा चौक के समीप स्थित सेक्टर-33 की मार्बल मार्केट में डिपो बनाया जाएगा।