गुरुग्राम में रविवार 04 जुलाई का कोरोना अपडेट
Gurugram News Network – जिला में कोरोना महामारी को हराने के लिए प्रत्येक जिलावासी सतर्क एवं सजग है। अपने इन्हीं प्रयासों के चलते गुरुग्राम में आज रविवार को 04 लोगों ने कोरोना को हराकर रिकवर किया है। कोरोना संक्रमण के 08 नए मामले भी सामने आए। गुरुग्राम में रविवार को 2 कोरोना मरीज़ो की मौत हुई है
गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीज़ो की संख्या बढकर 1,80,713 हो गई है जिनमें से कुल 1,79,696 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 910 मरीज़ो की मौत हो चुकी है। जिला में कुल एक्टिव केस 107 रह गए हैं, जिनमें से 96 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में अब तक कुल 1658192 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1474194 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3285 टेस्ट किए गए।
जिला में आज टीकाकरण अभियान के तहत 7462 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 3451 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 1481019 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।