Gurugram News Network

देशमनोरंजनवायरलशिक्षा

Success Story: हरियाणा के छोटे से गांव की ये लड़की बनीं IAS अफसर, 2 बार क्रैक किया UPSC एग्जाम

Success Story: यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है। कई युवाओं को आखिरी प्रयास तक भी इसमें सफलता नहीं मिलती है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी IAS अफसर के बारें में बताने वाले है, जिन्होनें इस परीक्षा को लगातार दो बार पास किया। पहले प्रयास में बिना कोचिंग इस परीक्षा को पास कर वह IPS बनी और अपने दूसरे प्रयास में IAS का पद हासिल किया।

कौन है IAS Divya Tanwar?

हम बात कर रहे है IAS दिव्या तंवर की। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के निम्बी गांव की रहने वाली दिव्या ने शुरुआती पढ़ाई अपने होम टाउन के एक सरकारी स्कूल में की थी। इसके बाद में उनका चयन नवोदय विद्यालय, महेंद्रगढ़ में हो गया।

ग्रेजुएशन के बाद शुरू की यूपीएससी की तैयारी
12वीं के बाद उन्होनें महेंद्रगढ़ के ही एक सरकारी महिला कॉलेज से BSc की पढ़ाई पूरी। ग्रेजुएशन के बाद उन्होनें यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बनाया और इसके लिए तैयारी शुरू कर दी। दिव्या जब छोटी थी तो उनके पिता का निधन हो गया। घर की सारी जिम्मेदारी उनकी मां पर थी। लेकिन उन्होनें अपनी बेटी का हर कदम पर साथ दिया।

पहली प्रयास में बनीं आईपीएस (Success Story)

दिव्या तंवर ने साल 2021 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी। तब दिव्या की उम्र महज 21 साल की थीं। अपने पहले प्रयास में दिव्या ने यूपीएससी जैसी मुश्किल परीक्षा को न सिर्फ पास किया बल्कि ऑल इंडिया 438वीं रैंक हासिल की और वह IPS बनी। लेकिन दिव्या का सपना था कि वह IAS बने। फिर क्या था दिव्या ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी।

दूसरी बार पास किया यूपीएससी

इसके बाद दिव्या ने साल 2022 में ही दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दी। अपने दूसरे प्रयास में भी दिव्या को सफलता मिली। साल 2022 में दिव्या ने ऑल इंडिया रैंक 105 हासिल कर अपना IAS बनने का सपना पूरा कर लिया। वर्तमान में दिव्या मणिपुर कैडर में सेवा दे रही हैं और अपने दृढ़ संकल्प और महत्वाकांक्षा की मिसाल बन चुकी हैं.

Success Story

ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्कूलों में अब पढ़ाई जाएगी भगवद्गीता, सिलेबस में शामिल होंगे गीता के श्लोक

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker