एडमिट कार्ड चाहिए तो खरीदनी होगी स्कूल से वर्दी
Gurugram News network- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं व 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इन दिनों छात्रों को स्कूल से एडमिट कार्ड दिए जाने का प्रोसेस किया जा रहा है। एडमिट कार्ड देने की आड़ में कई निजी स्कूलों ने वर्दी बेचने का धंधा भी शुरू कर दिया है। अभिभावकों को वर्दी खरीदने के बाद ही एडमिट कार्ड दिए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसको लेकर अभिभावकों में रोष है।
दरअसल, CBSE ने छात्रों को परीक्षा देने के लिए वर्दी में आने के लिए कहा है। कोविड काल शुरू होने से लेकर अब तक स्कूलों की ऑनलाइन क्लास चल रही थी। ऐसे में छात्र ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए ही अपनी पुरानी वर्दी पहन रहे थे। कोविड काल के दौरान छात्रों के स्कूलों से वर्दी भी नहीं खरीदी। ऐसे में अब स्कूल प्रबंधन अब वर्दी बेचने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं।
12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता सुनील कुमार ने बताया कि स्कूल ग्रुप में नारायणा पब्लिक स्कूल द्वारा मैसेज भेजा गया है। इस मैसेज में यह बताया गया है कि छात्रों को एग्जाम सेंटर में वर्दी में जाना अनिवार्य है। इसकी आड़ में उन्होंने स्कूल से वर्दी खरीदना भी अनिवार्य किया गया है। जब वह स्कूल से एडमिट कार्ड लेने गए तो प्रबंधन ने पहले से वर्दी होने के बारे में कहा तो भी प्रबंधन ने उन पर वर्दी खरीदे बिना एडमिट कार्ड जारी न करने की बात कही।
वहीं, नारायणा पब्लिक स्कूल के डीन राम चंद्र ने कहा कि CBSE की तरफ से छात्र को एग्जाम सेंटर में वर्दी पहनकर आना अनिवार्य है। छात्रों को वर्दी पहनकर जाना अनिवार्य होगा। जिनके पास पहले से वर्दी है उन्हें वर्दी खरीदना अनिवार्य नहीं है।