छात्र ने मेट्रो के सामने क्यों लगाई छलांग, जाने वजह
Gurugram News Network- बुधवार को मेट्रो के गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब 12वीं कक्षा के एक छात्र ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी। मेट्रो के सामने कूदने से पहले उसने अपने पिता को मैसेज भी किया। सूचना मिलते ही मेट्रो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के कारण मेट्रो सेवाएं भी कुछ समय के लिए बाधित रही।
मेट्रो थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि छात्र स्कूल जाने की बजाय गुरुग्राम आ गया था। उसके पास मिले दस्तावेजों के जरिए पता लगा कि वह दिल्ली का रहने वाला है। उसके पास मिले मोबाइल की जब जांच की गई तो सामने आया कि उसने मेट्रो के आगे छलांग लगाने से पहले अपने पिता को मैसेज किया था। मैसेज में उसने कहा था कि वह एक अच्छा बेटा नहीं बन पाया। आज के बाद उसके माता-पिता की बस एक बेटी ही रह जाएगी।
पुलिस ने जब मृतक के पिता से संपर्क किया तो सामने आया कि उसके पिता की दिल्ली के एम्स के पास दवाई की दुकान है। वह सुबह स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन स्कूल नहीं गया और करीब दो बजे उसने गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।