सख्ती: Hate speech और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर,whatsapp और Facebook पर भी होगी निगरानी
पुलिस सभी से अपील करती है कि किसी भी माध्यम से किसी भी धर्म, व्यक्ति, संस्था व अन्य किसी भी मुद्दे को आधार बनाकर भड़काऊ सामग्री (फोटो, वीडियों इत्यादि), भाषण, टिप्पणी, पोस्ट ना डाले और न ही पुख्ता,सुनिश्चित किए बिना ऐसे पोस्ट शेयर व सांझा, फॉरवर्ड, लाईक ना करें जो सामाजिक सौहार्द, गरिमा, सद्भावना, शान्ति कानून व्यवस्था, आपसी भाईचारे को कायम करें।
Gurugram News Network – सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट,गलत भाषण और Hate Speech देकर माहौल खराब करने वालों पर गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ताकि शहर का माहौल खराब नहीं हो। सोशल मीडिया या किसी भी अन्य माध्यम से धर्म जाति या किसी अन्य सम्बन्ध में भड़काऊ पोस्ट,भाषण,कमेंट करने (हेट स्पीच) करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हेट स्पीच देने वाले के साथ-साथ उसको प्रकाशित करने वाले व्हाट्सएप ग्रुप,फेसबुक पेज एडमिन तथा सोशल मीडिया या मीडिया प्रबंधन के खिलाफ भी माननीय सर्वोच्च न्यायलय के आदेशानुसार FIR अंकित करके सख्त कार्यवाही की जाएगी। ▪️सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से किसी भी सम्बन्ध में कोई भी हेट स्पीच तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में उनके खिलाफ तत्पर व प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस सभी से अपील करती है कि किसी भी माध्यम से किसी भी धर्म, व्यक्ति, संस्था व अन्य किसी भी मुद्दे को आधार बनाकर भड़काऊ सामग्री (फोटो, वीडियों इत्यादि), भाषण, टिप्पणी, पोस्ट ना डाले और न ही पुख्ता,सुनिश्चित किए बिना ऐसे पोस्ट शेयर व सांझा, फॉरवर्ड, लाईक ना करें जो सामाजिक सौहार्द, गरिमा, सद्भावना, शान्ति कानून व्यवस्था, आपसी भाईचारे को कायम करें। अपने अच्छे नागरिक होने की ड्यूटी निभाएं और कानून व प्रशासन को सहयोग करें, गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा में सदैव [24X7] तत्पर है।