सख्ती:राजीव नगर में अवैध मोबाइल टावर को निगम ने किया सील
शिकायत में कहा गया था कि राजीव नगर (ईस्ट) की गली नंबर 8 स्थित मकान नंबर 1818/3 में अवैध मोबाइल टावर लगाया हुआ है, जो कि नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जांच करने उपरांत मंगलवार को जोन-2 क्षेत्र की एनफोर्समेंट टीम के सहायक अभियंता संजोग शर्मा व कनिष्ठ अभियंता हरिओम की टीम मौके पर पहुंची तथा अवैध मोबाइल टावर को सील करने की कार्रवाई पूरी की।
Gurugram News Network-नगर निगम गुरुग्राम द्वारा राजीव नगर में एक अवैध मोबाइल टावर को सील करने की कार्रवाई की है। जोन-2 क्षेत्र की एनफोर्समेंट टीम द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई है। नगर निगम गुरुग्राम को प्रवेश शर्मा नामक व्यक्ति ने राजीव नगर में अवैध मोबाइल टावर पर कार्रवाई करने बारे शिकायत दी थी।
शिकायत में कहा गया था कि राजीव नगर (ईस्ट) की गली नंबर 8 स्थित मकान नंबर 1818/3 में अवैध मोबाइल टावर लगाया हुआ है, जो कि नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जांच करने उपरांत मंगलवार को जोन-2 क्षेत्र की एनफोर्समेंट टीम के सहायक अभियंता संजोग शर्मा व कनिष्ठ अभियंता हरिओम की टीम मौके पर पहुंची तथा अवैध मोबाइल टावर को सील करने की कार्रवाई पूरी की।
निगम अधिकारी ने बताया कि बिना अनुमति के मोबाइल टावर रिहायशी इलाके में नहीं लगाया जा सकता है। उसके लिए नियम बनाए गए हैं,उन नियमों के अनुसार ही अनुमति मिलती है। उन्होंने बताया कि अवैध मोबाइल टावर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।