खडे थे टायर बदलने के इंतजार में, आ गई मौत
Gurugram News Network- पिकअप पंचर होने के बाद टायर (स्टेपनी) बदलने के लिए साथी का इंतजार कर रहे तीन युवकों को कैंटर ने टक्कर मार दी I इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया I सूचना मिलते ही फर्रुरखनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल को सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल भेजा I यहां घायल की हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया I पुलिस मामले की जांच कर रही है I
रोहतक निवासी साहिल ने बताया कि 7 अगस्त को वह अपने साथी बहादुरगढ़ निवासी रोहित व सुनील के साथ पिकअप गाडी में बहादुरगढ़ से गियर बॉक्स की गरारी लेकर भिवाडी जा रहे थे I जब वह KMP पर सुल्तानपुर फाटक के नजदीक पहुंचे तो उनकी गाडी का टायर पंचर हो गया I टायर बदलने के लिए वह सभी गाडी से उतर गए और सडक किनारे खड़े हो गए I इस दौरान एक कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी I
इस घटना में रोहित व सुमित ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि साहिल बुरी तरह से घायल हो गया I इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी I पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे सेक्टर-10 अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत को देखते हुए रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया I पुलिस का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है I मामले की जांच की जा रही है I