मकान निर्माण के विवाद में हुआ पथराव
Gurugram News Network – मकान निर्माण के विवाद में गांव सराय अलावर्दी में जमकर पथराव हुआ। कुछ युवकों ने पहले तो मकान निर्माण करवाने वाले व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा और बाद में उस पर पथराव कर बुरी तरह से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सराय अलावर्दी निवासी रविंद्र ने बताया कि वह एक कंपनी में नौकरी करता है और पिछले कुछ दिनों से उसने अपने प्लॉट का निर्माण कार्य शुरू कराया हुआ है। 10 दिनों तक वह मजदूरों के साथ ही था लेकिन 20 सितंबर को वह ऑफिस चला गया और मजदूरों को निर्माण कार्य में लगा कर गया था। पड़ोस में रहने वाले श्रवण और कपिल ने उसके पीछे से मजदूरों को भगा दिया और श्रवण ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया। शाम को ऑफिस से वापस आने के बाद जब रविंद्र उससे मिलने के लिए गया तो पहले तो श्रवण में कपिल ने उससे नक्शा मांगा और बाद में उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
रविंद्र ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उस पर पथराव कर घायल कर दिया। जब लोग इकट्ठे होने शुरू हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना बजघेड़ा थाना पुलिस को देकर मौके पर बुलवाया लेकिन पुलिस के आने से पहले रविंद्र अस्पताल से छुट्टी लेकर जा चुका था। इस पर पुलिस ने रविंद्र से संपर्क किया और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने रविंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।