अब गुरुग्राम में Free में बिना रजिस्ट्रेशन लगवाइए Sputnik वैक्सीन
Gurugram News Network – गुरुग्राम के जिन निवासियों को स्पूतनिक वैक्सीन का इंतजार था अब वो लंबा इंतजार खत्म हो चुका है । गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को फ्री में स्पूतनिक वैक्सीन की डोज़ देना शुरु कर दिया है । सोमवार को भी गुरुग्राम में लोगों के लिए स्पेशल स्पूतनिक वैक्सीन कैंप लगाया जाएगा लेकिन शर्त केवल इतनी है कि इस कैंप में स्पूतनिक वैक्सीन की केवल 50 डोज़ उपलब्ध होंगी । केन्द्र पर जो पहले आएगा उन 50 लोगों को स्पूतनिक वैक्सीन की डोज़ दी जाएगी । स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज़ केवल गुरुग्राम के सेक्टर 31 पोलीक्लिनिक सेंटर पर ही दी जाएगी ।
जिले में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत सोमवार को 25 केन्द्रों पर कोरोना रोधी टीकाकरण कैम्प आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत 5 केन्द्रों पर कॉवेक्सीन एवं 20 केंद्रो पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी । सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानेसर, तिगरा, कम्युनिटी सेंटर चौमा, इंदिरा आई हॉस्पिटल बादशाहपुर व हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर कॉवेक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी । इन सभी केन्द्रों पर दो सौ की संख्या में वैक्सीन स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।
शिक्षा, नौकरी व टोक्यो ओलम्पिक में विदेश जाने के लिए चयनित हुए नागरिक सेक्टर 31 पोलीक्लिनिक में जाकर अपना कोविशील्ड का दूसरा टीका लगवा सकते है। प्रशासन ने इन व्यक्तियो के लिए दोंनो डोज़ के बीच की समय सीमा को 84 दिन से घटाकर 28 दिन कर दिया है। यहां संबंधित वैक्सीन के 50 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे ।
इसके साथ ही जिला गुरुग्राम मे शनिवार से शुरू की गई स्पुतनिक वैक्सीन की पहली डोज़ के 50 स्लॉट भी सेक्टर 31 पॉलीक्लीनक में उपलब्ध रहेंगे । जिला के बाकी अन्य 19 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी । इन केंद्रों पर दूसरी डोज के रूप में 100-100 की संख्या में स्लॉट उपलब्ध रहेंगे ।
जिला में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि सोमवार को आयोजित होने वाले इस टीकाकरण अभियान में टीका लगवाने के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है। सभी सेंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।