इंतज़ार की घड़ियां ख़त्म, इस दिन से शुरु हो रहा है गुरुग्राम का Sohna Road Elevated Flyover
Gurugram News Network – अगले सप्ताह से सोहना रोड़ पर सफर करने वालों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी । जुलाई की पहली तारीख को सोहना रोड़ पूरी तरह से सिग्नल फ्री हो जाएगा और आप सोहना तक बिना रुके सफर कर पाएंगे । सोहना रोड़ पर बन रहे सबसे लंबे एलिवेटेड फ्लाइओवर का काम अपने अंतिम चरण में है और एनएचएआई दावा कर रही है कि आने वाली एक जुलाई से सोहना रोड़ एलिवेटेड फ्लाइओवर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा ।
जब इस फ्लाइओवर पर आप गाड़ी चलाएंगे तो आपको विदेश जैसा एहसास होगा क्योंकि इस फ्लाइओवर के दोनों तरफ ऊंची ऊंची इमारतें हैं जिन्हे देखकर आपको लगेगा कि आप कहीं विदेश में गाड़ी चला रहे हैं । इसके अलावा इस फ्लाइओवर पर कोई हादसा ना हो इसके लिए भी एनएचएआई खास इंतजाम कर रही है ।
लगभग 1400 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है ये 5.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाइओवर । बादशाहपुर में जेल मोड़ के बाद से सोहना एक्सप्रेसवे पहले ही आम जनता के लिए खोल दिया गया है । अब जल्द ही एलिवेटेड फ्लाइओवर को भी खोल दिया जाएगा । एनएचएआई के प्रोजेक्ट हेड पीके अग्रवाल ने बताया कि एलिवेटेड फ्लाइओवर का लगभग सभी काम पूरा हो चुका है और इस पर अभी जगह जगह लोड टेस्ट किया जा रहा है । फ्लाइओवर का फिनिशिंग का काम भी अंतिम चरण में हैं और उम्मीद है कि आने वाली एक जुलाई से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा ।
आपको बता दें कि सुभाष चौक पर बनाया जा रहा अंडरपास भी अपने अंतिम चरण में है और वहां भी लगभग सड़क बनाने का काम पूरा हो चुका है । अंडरपास के ऊपर शेड लगाने का काम अपने आखिरी चरण में हैं । राजीव चौक से बादशाहपुर तक का ये हिस्सा शुरु होने के बाद सोहना रोड़ पर जाम से छुटकारा मिलने की संभावना है । हालांकि अधिकारी तो दावा करते हैं कि सोहना एक्सप्रेसवे पूरी तरह से शुरु होने के बाद सोहना रोड़ पर जाम नहीं लगेगा ।