Gurugram News Network – आईएमटी की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर लूट करने के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड सिक्योरिटी गार्ड समेत छह आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोनू (सुरक्षाकर्मी), राजू (कबाड़ी), प्रवेश, नसीम व जुनेद के रूप में हुई है। पकड़े गए अन्य आरोपी कबाड़ी का काम करते हैं।
आरोपी पहले सिक्योरिटी गार्ड के साथ क्रिकेट खेलते थे। ऐसे में कबाड़ का काम करने वाले इन सभी आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ पूरी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। मामले में अब आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर उसे जेजे बोर्ड के समक्ष पेश कर दिया है।
आपको बता दें कि सिविल लाइन के रहने वाले शैलेंद्र हुड्डा ने बताया था कि वह SPRA Automotive Pvt Ltd कंपनी के मालिक व Director हैं। उन्हें कंपनी के कर्मचारी गौरव ने सूचना दी थी कि कंपनी मे डकैती हुई है और सिक्योरिटी गार्ड के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए हैं। सूचना मिलने पर वह कंपनी पहुंचे और सिक्योरिटी गार्ड मोनू से बात की तो सामने आया कि कुछ लोग हथियारों से लैस होकर कंपनी में घुस गए और जबरन उसे ऑफिस में ले जाकर बंधक बना दिया और करीब 30 लाख रुपए का सामान लूट लिया था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मामले में अब पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।