Gurugram News Network –टोल कंपनी को शिफ्ट इंचार्ज द्वारा लाखों रुपए का चूना लगाए जाने का मामला सामने आया है। हैंड हेल्ड मशीन के जरिए शिफ्ट इंचार्ज वाहनों के टोल टैक्स कटवा रहा था और उसका डाटा डिलीट कर यह रकम अपने पास रख रहा था। रोजाना करीब 550 वाहनों के टैक्स को शिफ्ट इंचार्ज अपनी जेब में डाल रहा था। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में न्यू कॉलोनी पलवल के रहने वाले आशीष भारद्वाज ने बताया कि वह गुरुग्राम- फरीदाबाद टोल पर साउथ एशियन टोलवेज की तरफ से अथोराइज्ड सिग्नेटरी हैं। उनके टोल प्लाजा पर गांव बंधवाड़ी के रहने वाले सोनू हरसाना को शिफ्ट इंचार्ज के तौर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि करीब चार महीने से सोनू द्वारा हैंड हेल्ड मशीन से टोल कंपनी को लाखों की चोरी की जा रही थी। उसके द्वारा हैंड हेल्ड मशीन से रोजाना करीब 550 वाहनों की पर्ची काटी जाती है और इसकी रकम को कंपनी में जमा कराने की बजाय अपने पास रख लेता है।
किसी को इस चोरी के बारे में पता न लगे इसके लिए वह इस मशीन से डाटा डिलीट कर देता है। इसका खुलासा जांच के दौरान हुआ। जब यहां टोल कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई तो सामने आया कि सोनू द्वारा उनसे इस मशीन के जरिए रोजाना करीब 550 पर्चियां कटवाई जाती थी। इसकी रकम वह अपने पास रख लेता था और कहता था कि वह खुद इसे जमा करा देगा। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी द्वारा चार महीने में कंपनी को करीब 17 लाख का चूना लगाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।