Gurugram News Network – बादशाहपुर थाना एरिया के रिहायशी क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग ने रेड कर अवैध रूप से बेचे जा रहे कई क्विंटल पटाखों को पकड़ा है। टीम ने यहां से करीब 19 क्विंटल 88 किलो पटाखे बरामद कर कब्जे में लिया है। टीम ने दो आरोपियों को भी काबू कर बादशाहपुर थाना पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि बादशाहपुर के बड़ा बाजार में गगन रहेजा नामक व्यक्ति ने पार्टनरों के साथ रिहायशी एरिया में चल रही अपनी दुकान में अवैध रूप से पटाखे बेचने के लिए रखे हुए हैं। इस पर SI सतबीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई जिन्होंने मौके पर रेड की गई जहां पर भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। यहां कई लोग पटाखे खरीदने के लिए भी आए हुए थे।
मौके से दो लोगों को काबू किया गया जिनकी पहचान बादशाहपुर निवासी गगन रहेजा व रोहित के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि इस पटाखे के कारोबार में उनके साथ पन्ना लाल भी पार्टनर है। जांच के दौरान यह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाए। तोलने पर इनका वजन करीब 19 क्विंटल 88 किलो पाया गया। टीम ने यह पटाखे सील कर कब्जे में लिए और बादशाहपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।