पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाले 7 हत्यारे गिरफ्तार
Gurugram News Network – भाई से रुपयों के लेनदेन के विवाद में युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शादी समारोह में मामूली कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 बाइक, 1 स्कूटी व 3 डंडे बरामद किए हैं।
एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि रवि नगर निवासी सुमित की चाेट लगने के कारण मौत होने की सूचना पुलिस को गोबिंद अस्पताल से मिली थी। मामले में मृतक सुमित के भाई रोहित सोलंकी ने बताया था कि वह व सुमित सेक्टर-9 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित एक शादी के प्रोग्राम में गए थे। इसी दौरान शादी में उपस्थित युवकों ने इसके साथ मारपीट की। इसके बाद यह वहां से भाग आया और कुछ समय बाद यह अपने भाई सुमित (मृतक) को लेने गया तो इसके भाई ने यह कहते हुए इसको वापस भेज दिया कि वो लड़के दोबारा इसके साथ मारपीट करेंगे। रोहित जाने के बाद उन लड़कों ने इसके भाई के साथ मारपीट की। गंभीर रूप से घायल होने पर सुमित को गोबिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
इस संबंध में सेक्टर-9 ए, पुलिस ने धारा 147, 149, 323, 302, 120बी IPC के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों राहुल उर्फ ठाकर, नितेश उर्फ आकाश निवासी रवि नगर, अनुभव उर्फ गुड्डू, सोनू कुमार निवासी गांधी नगर, 5. हिमांशु, 6. अंशुल तथा 7. विशाल उर्फ विक्की निवासी देवीलाल कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि मृतक व आरोपी आपस में एक-दूसरे को जानते थे और शादी समारोह में इसकी आपस में किसी बात पर कहासुनी होने के बाद मारपीट हुई थी। जिसके कारण आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।