कांवडियों के लिए एक्सप्रेस-वे पर अलग लेन बनाई,ड्रोन से हो रही निगरानी
ट्रैफिक पुलिस द्वारा कांवडिय़ों के लिए हर चौक चौराहा पर अलग से यातायात अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं। जिससे कि कावडिय़ों को कावड़ यात्रा में चौक चौराहे पार कराते समय उनकी मदद की जा सके। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से यातायात में तैनात राइडरों और ड्रोन की सहायता से भी कावड़ यात्रा पर पूरी तरह से निगरानी की जा रही है।
Gurugram News Network-कांवडियों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने जिले में पर्याप्त इंतजाम किए गए है,ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। पुलिस ने दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे,सोहना एलिवेटिड फ्लाईओवर सहित अन्य मार्गो पर कांवडियों के लिए विशेष लेन बनाई गई है। उस लेन में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।
डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज की देखरेख में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कावडिय़ों के लिए यात्रा मार्गो की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद कर लिया है। कावडिय़ों की सुरक्षित यात्रा को लेकर पुलिस द्वारा ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा कांवडिय़ों के लिए हर चौक चौराहा पर अलग से यातायात अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं। जिससे कि कावडिय़ों को कावड़ यात्रा में चौक चौराहे पार कराते समय उनकी मदद की जा सके। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से यातायात में तैनात राइडरों और ड्रोन की सहायता से भी कावड़ यात्रा पर पूरी तरह से निगरानी की जा रही है।
कावडिय़ों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी मुख्य स्थानों जैसे सरहोल टोल, इफको चौक, राजीव चौक, खेडक़ीदौला, घमडोज टोल आदि पर कराई गई है। जिससे कि किसी भी समय कावडिय़ों के लिए मेडिकल सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जा सके