गुरुग्राम में राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra को लेकर धारा 144 लागू
Gurugram News Network – कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गुरुग्राम में दो दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है । गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने 20 दिसंबर को आदेश जारी करते हुए गुरुग्राम में 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को ड्रोन उड़ाने पर धारा 144 लगा दी गई है । दरअसल 22 दिसंबर को कांग्रेस और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नूंह से होती हुई गुरुग्राम के सोहना में आएगी जिसके मद्देनजर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि कोई भी अपराधी या असमाजिक तत्व किसी प्रकार की घटना को अंजाम ना दे सके इसीलिए पूरे गुरुग्राम जिले में Unmanned Aerial Vehicles या ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है ।
गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने द्वारा आदेशों में निर्देशित किया है कि 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को गुरुग्राम जिले में किसी प्रकार के UAV या ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया जाता है अगर कोई शख्स ड्रोन उड़ाते हुए पाया जाता है तो उस पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।