Gurugram News Network – बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे एक व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में सात साल की मासूम बच्ची का सिर कुचल गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना में मृतक के पिता व 10 साल का भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पालम विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया है। आरोपी धर्म कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आरोपी ने यह वारदात की उस वक्त वह शराब के नशे में धुत था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में कंवलप्रीत कौर ने बताया कि उनके पति गुरमीत सिंह सेक्टर-22 के गुरुद्वारे में रागी जत्थे के प्रमुख हैं। वह अपनी सात साल की बेटी सेहजप्रीत कौर और 10 साल के बेटे अर्शदीप सिंह को अपनी स्कूटी से रोटरी पब्लिक स्कूल लेकर जा रहे थे। जब वह स्कूल के नजदीक पहुंचे तो एक गलत दिशा में आई सिलेरियो गाड़ी ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही गुरमीत सिंह अपने बच्चों सहित सड़क पर गिर गए। घटना के बाद आरोपी कार चालक ने गाड़ी को तेजी से बैक करके भागने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी बच्ची सेहजप्रीत के सिर पर चढ़ गई जिसके कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर जब भीड़ एकत्र हुई तो आरोपी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। लोगों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला कार चालक शराब के नशे में था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।