दिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा

Gurugram – बंदर और कुत्ते पकड़ने में भी घोटाला

Gurugram News Network- शहर के विकास कार्यों में घोटाले किए जाने में चर्चित गुरुग्राम नगर निगम अब बंदर और कुत्ते पकड़ने में भी घोटाले करने लगा है I आलम यह है कि निगम अधिकारी अपने विभाग के आदेश व नियमों को दरकिनार कर कार्य कर रहे हैं I ऐसा ही मामला सामने आने के बाद स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को इस घोटाले में शामिल निगम अधिकारियों समेत ठेकेदारों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने को कहा है I यह पत्र गुरुग्राम नगर निगम पहुंचते ही इस घोटाले में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों समेत ठेकेदारों में भी हलचल मच गई है I

 

RishteyNCRशिकायतकर्ता चेतना जोशी ने बताया कि पिछले दिनों सामने आया था कि निगम ने बंदर, बेसहारा कुत्ते, गाय पकड़ने के लिए जो टेंडर जारी किया था, उसमें कई अनियमितताएं थी I आरोप था कि बिना बंदर पकडे ही नगर निगम ठेकेदार के बिल पास कर रहा है I इसके अलावा कुत्तों के लिए गांव बसई में बनाए गए एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर में भी कई खामियां मिली थी I इस बारे में एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखा था I इसके साथ ही एक टीम को मौके पर भेजकर जांच भी कराई थी I इस जांच में खामियां उजागर हुई थी I इसकी रिपोर्ट अर्बन लोकल बॉडी (यूएलबी) विभाग को भी भेजी गई थी I इस रिपोर्ट के बाद यूएलबी के अधिकारियों ने एक मॉनिटरिंग कमेटी गठित की थी I बंदर, कुत्ते, गाय पकड़ने के लिए नगर निगम द्वारा की जाने वाली कार्रवाई एवं मीटिंग में कमेटी पदाधिकारियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए थे I

boutique Floor

आरोप है कि इन आदेशों को भी नगर निगम अधिकारियों ने दरकिनार कर दिया और मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं I उन्होंने आरोप लगाया कि निगम अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर निगम पर ही केस दायर करवा रहे हैं ताकि वह अदालत का आदेश होने की बात कहकर ठेकेदार को निरंतर पेमेंट करते हैं I आरोप है कि निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलीभगत कर सरकारी खजाने को करोडों रुपए का चूना लगाया है I अभी भी अधिकारी मनमानी कर बंदर, गाय और कुत्ते पकडने के लिए टेंडर ऐसे ठेकेदार को दे रहे हैं जो पहले ही विवादों में रह चुका है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker