मारपीट में बीच बचाव करने गए सरपंच पर चढाई कार
Gurugram News Network – गांव मोहम्मदपुर झाड़सा में स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया I मारपीट में बीच बचाव करने गए सरपंच पर आरोपियों ने गाडी चढाकर घायल कर दिया I सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की शिकायत पर दो केस दर्ज किए हैं I पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I गाडी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है I
धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह गांव में खेल प्रशिक्षण की एकेडमी चलाते हैं I 25 मई की रात को उनके चचेरे भाई ने उन्हें फोन कर बताया कि स्कॉर्पियो गाडी में धर्मेंद्र उर्फ कपिल, होशियार, सत्तू उर्फ सतपाल समेत करीब 7 लोग आए हैं जो धर्मेंद्र के पिता से मारपीट कर रहे हैं I इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं I इस पर वह मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया I
वारदात की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच हरिकिशन भी मौके पर आ गए I उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की I इस पर आरोपी मौके से जाने लगे I जाते हुए आरोपियों ने अपनी गाडी को सरपंच पर चढा दिया जिसमें वह घायल हो गए I इस घटना में घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस को शिकायत दी I पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार व सरपंच हरिकिशन के बेटे की शिकायत पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं I पुलिस मामले की जांच कर रही है I