Sapna Chaudhary Dance: ‘मौका शौका’ पर सपना चौधरी ने किया ऐसा डांस, स्टेज पर चढ़कर नोट बरसाने लगे ताऊ
Sapna Chaudhary Dance: हरियाणा की मशहूर डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी(Sapna chaudhary) की एक झलक पाने के लिए दर्शक बेताब रहते है।
स्टेज पर जब सपना का डांस (Sapna Dance) शुरू होता है तो लोग भी उनके साथ- साथ झूमने लगते है। सपना के कई पुराने डांस वीडियो (Dance Video) आज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए हुए है।
इसी बीच सपना का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है। इस वीडियो में सपना की कातिल अदाएं और खूबसूरती दर्शकों को मदहोश कर रही है। ये डांस देखने के बाद आप भी सपना के दीवाने हो जाएंगे।
देखें वीडियो
वीडियो में आप देखेंगे लाल रंग के चटखदार सूट में सपना स्टेज पर मौजूद हैं। ये कार्यक्रम डीघल में हुआ था। उन्हें देखने के लिए सिर्फ डीघल ही नहीं, बल्कि आस-पास के गांव से भी लोग पहुंचे हुए हैं। भीड़ ऐसी है कि जहां स्टेज पर भी लोग बैठे हैं, वहीं स्कूल की छत पर यानी स्टेज के पीछे भी बड़ी संख्या में बच्चे और जवान एकटक नजर गड़ाए लुदके बैठे हैं।
करीब तीन मिनट के इस वीडियो में सपना चौधरी मशहूर हरियाणवी गाने ‘मौका शौका’ पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। वहां मौजूद दर्शक सपना के ठुमके देख बेकाबू होते हुए नजर आ रहे है। कोई तालियां बजा रहा है तो कोई सीटियां बजाते नहीं थक रहा है।
यह डांस वाकई में शानदार है। स्टेज पूरा खचाखच भरा हुआ है। सपना के ठुमके देख कई लोग नोट उड़ाने लगते है। बता दें कि ये वीडियो 8 साल पुराना है। म्यूजिक लवर चैनल से यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।