शहर

क्या अफवाह थी सपना चौधरी को कुचलने की ख़बर – सच आया सामने

गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – साईबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी की गाड़ी के एक्सीडेंट मामले में नया मोड़ सामने आ गया है । पुलिस सूत्रो से पता चला है कि 25 दिसंबर की रात एक फोर्च्यूनर गाड़ी जिसका नम्बर DL10CK9437 है सोहना रोड़ की तरफ से आ रही थी और हीरो होंडा चौक की तरफ जा रही थी । पता चला है कि इस गाड़ी में दो युवक सवार थे जब ये गाड़ी सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक की तरफ चलने लगी तो आगे एक ट्रक चल रहा था जिसको फोर्च्यूनर गाड़ी ने ओवरटेक किया और ट्रक के सामने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिसकी वजह से पीछे चल रहे ट्रक ने गाड़ी को पीछे से हिट कर दिया ।

कार का एक्सीडेंट होते ही कार में बैठे दोनो युवक कार को मौके पर ही छोडकर भाग गए । ट्रक चालक ने हादसे के तुंरत बाद 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर हादसे की जानकारी दी । हालांकि मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है । पुलिस सूत्रों की माने तो कार में सवार दो युवको के अलावा कोई महिला मौजूद नहीं थी ।

27 दिसंबर को सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आई कि सपना चौधरी की गाड़ी का गुरुग्राम में एक्सीडेंट हो गया और सपना चौधरी को कुचलने की कोशिश की गई जिससे सपना चौधरी सदमे में है । सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामले में छानबीन की तो सच्चाई सामने आई । अब पुलिस ने ट्रक चालक और कार मालिक को नोटिस जारी कर थाने में पेश होने को कहा है और मामले की सच्चाई जानने की तह तक जाने की कोशिश कर रही है ।

पुलिस की इस थ्योरी से इस हादसे के बाद अब नए सवाल खड़े हो गए हैं कि अगर सपना चौधरी की गाड़ी को जानबूझकर टक्कर मारी गई और उनको कुचलने की कोशिश की गई तो उन्होने खुद उसी समय पुलिस से संपर्क करने की कोशिश क्यों नहीं की, कार में सवार दोनों युवक मौके से भाग क्यों गए । अगर उन्हें जान का खतरा था तो उन्होनें दो दिनो तक पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया । अगर सही में ऐसा हुआ था जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फिर ट्रक चालक ने खुद पुलिस कंट्रोल रुम में संपर्क क्यों किया ।

पुलिस सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय गाड़ी में कोई महिला मौजूद नहीं थी । इतना जरुर पता चला है कि गाड़ी सपना के नाम पर रजिस्टर्ड है जिस पर दिल्ली का एड्रेस है और करीब डेढ साल पहले गाड़ी खरीदी गई थी ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker