आपके घर तो नहीं पहुंच रहे अधूरे गैस सिलेंडर
Gurugram news network – रसोई गैस की महंगी कीमत चुकाने के बाद भी आपको अधूरे सिलेंडर मिल रहे हैं। गोदाम से निकलने के बाद आपके घर पहुंचने से पहले इन सिलेंडरों से अवैध रूप से गैस निकाली जा रही है। गैस सिलेंडर से गैस निकालने वाले एक आरोपी को सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से टीम ने 53 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गैस सिलेंडर की काला बाजारी करने वाले लोग रिहायशी क्षेत्रों में गैस सिलेंडर से अवैध रूप से गैस निकालकर बेच रहे हैं। इससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ मिलकर अशोक विहार फेज-३ में छापामार कार्रवाई की। यहां आर एम पब्लिक स्कूल के पास टीम ने बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में अवैध रूप से गैस भरने वाले संतोष कुमार को काबू किया।
टीम ने मौके पर पाया कि महिंद्रा मिनी पिकअप गाड़ी का चालक आरोपी संतोष कुमार हाजिर मिला जो घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों में से गैस की अदला बदली कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी संतोष कुमार घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों में से गैस निकालकर कमर्शियल 19.2 किलोग्राम व कमर्शियल 5 किलोग्राम के सिलेंडरों में भर कर इन कमर्शियल गैस सिलेंडरों को बाजार में बेच कर उनकी कालाबजारी कर रहा था।
मौके पर टीम द्वारा इंडियन ऑयल कंपनी के 7 खाली व 36 भरे हुए घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर, 19.2 किलोग्राम के 1 खाली व 2 भरे हुए एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर तथा 5 किलोग्राम के 2 खाली व 5 भरे हुए एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर, कुल 53 एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि यह गाड़ी माता शीतला गैस सर्विस गैस एजेंसी की है जिसके खिलाफ सेक्टर-5 थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। आरोपी को पुलिस के हवाले करते हुए गैस सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया है।