मकान बेचने के नाम पर रोहतक PGI के कर्मचारी ने की ठगी
Gurugram News Network- मकान बेचने के नाम पर रोहतक PGI के एक कर्मचारी द्वारा एक व्यक्ति से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले दोस्ती की और बाद में नकदी और गहने लेकर फरार हो गया। पटौदी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में चांदपुर झज्जर के रहने वाले दीपक ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब थी जिसका इलाज रोहतक PGI से चल रहा था। यहां उसकी दाेस्ती PGI के कर्मचारी नीरज से हो गई। बातों ही बातों में ने अपना मकान बेचने की बात कही। इस पर दीपक ने उससे मौखिक तौर पर एग्रीमेंट कर लिया।
आरोप है कि मौखिक एग्रीमेंट होने के बाद दीपक ने उसे एक लाख रुपए नकद और गहने दे दिए। अब नीरज न तो रुपए और गहने वापस कर रहा है और न ही उसे मकान दे रहा है। इस पर दीपक ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।