Gurugram News Network - बिलासपुर थाना एरिया में काम की पेमेंट लेकर अपने घर जा रहे शटरिंग ठेकेदार के साथ मारपीट कर लूट करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने का आरोप पीड़ित ने अपने तीन परिचितों पर लगाया है। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बिनौला के रहने वाले सचिन ने बताया कि वह शटरिंग का काम करते हैं। 23 नवंबर को शटरिंग का काम खत्म करने के बाद वह अपनी पेमेंट करीब 20 हजार रुपए लेकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसे धारूहेड़ा के रहने वाले सोनू, अजीत व गोपाल ने रोक लिया। मारपीट करने के बाद उससे 20 हजार रुपए छीन लिए। आरोपी उसे अधमरा कर छोड़ गए।
उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने एसीपी पटौदी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।